भूतिया अस्पताल (Bhutiya Hospital) एक ऐसी माँ की कहानी (हिंदी हॉरर स्टोरी) है, जिसके दुखों के सैलाब ने, कई माताओं की गोद को खतरे में डाल दिया| एक बहुत ही पिछड़ा गाँव था| वहाँ लड़कियों की आबादी साल दर साल कम होती जा रही थी|
एक बहुत ही बड़ा कॉलेज था, जहाँ कई शहरों और गांवों के बच्चे पढ़ते थे और उन्हीं बच्चों में एक आशा नाम की लड़की भी थी, जो विज्ञान की छात्रा थी | आशा बहुत ही सरल स्वभाव की लड़की थी |