भूत का डान्स । bhutiya dancer | best horror story in hindi
सोनू नाम का एक लड़का था | उसे डान्स का बहुत शौक़ था | वह दिन भर फ़िल्मी गानों में नाचता रहता था | सोनू एक बहुत क़ामयाब डांसर बनना चाहता था, लेकिन उसके घर के हालात उसे अपने सपनों को पूरा करने से रोक रहे थे | सोनू सिर्फ़ 13 साल का था, लेकिन वह अपने सपनों के पीछे इतना पागल था कि, रोड पर चलते हुए भी डान्स करने लगता था | सोनू के निरंतर प्रयास से, उसकी डान्स की कला निखर चुकी थी और वह, अपनी उम्र के बच्चों के मुक़ाबले, बेहतरीन डान्स करना सीख चुका था |